Translate

Monday, December 25, 2017

करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर हुआ तैयार

फिरोजाबाद।। जनपद में करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया है ,ऑपरेशन थियेटर में पहला ऑपरेशन पथरी का हुआ वह भी जिला अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स का अब यहां आने वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल या आगरा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। करीब तीन साल पूर्व गंभीर मरीजों के इलाज के लिए शासन ने जनपद में सरकारी ट्रॉमा सेंटर मंजूर किया। ट्रॉमा सेंटर का भवन तो बनकर तैयार हो गया लेकिन यहां उपकरण व संसाधन नही मिल सके। ऐसे में महीनों पूर्व इमरजेंसी संचालित कर दी गई। यहां आने वाले मरीजों को आगरा रेफर करना पड़ रहा था। बीते महीने उपकरण मिलने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और नारियल फोड़कर ओटी का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ. हंसराज सिंह और डॉ. आरपी सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात मैनपुरी निवासी स्टाफ नर्स शशि पत्नी भोले सिह की पथरी का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद दो महिलाओं के भी ऑपरेशन कर गांठ निकाली गई। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ने बताया कि ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। पहले दिन तीन ऑपरेशन किए गए हैं। अब ऑपरेशन के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा।अल्ट्रासाउंड भी शुरू ट्रॉमा सेंटर में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में अधिक भीड़ होने पर मरीजों के अल्ट्रासाउंड ट्रॉमा सेंटर में कराए जा रहे हैं। यहां कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। एक्सरे मशीन भी लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी खामी की वजह से वह अभी चालू नहीं हो पा रही है।अगले हफ्ते आएंगे दो डॉक्टर जिला अस्पताल में चल रही डॉक्टर की कमी दूर होने वाली है। एक सप्ताह में यूरो सर्जन डॉ. अनुराग गुप्ता और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ज्वाइन करेंगे। इसके बाद मरीजों को होने वाली परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: