मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर मे राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी ।ग्रामीणी ने अपनी समस्याओ को भी बताया ।शौचालय ,आवास,नल ,तालाब,खाघानं की समस्या मुख्य रही । राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक व सचिव बी .एल.द्विवेदी ने बताया कि यह संगठन समाज मे जागरूकता पैदा कर रहा है ।जो योजनाए सरकार द्वारा गरीबो को दी जा रही है उन योजनाओ का लाभ ग्रामीणो को मिले इसके संगठन की ओर प्रयास किया जा रहा है ।संगठन के पदाधिकारी अपनी पैनी नजर वनाए हुए ताकि पात्रो को उस योजना का लाभ मिल सके ।ग्रामपंचायत मे विकास के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाना एवं ग्रामपंचायत मे खुली बैठक का चुप चुपाते हो जाना ,पात्रो -अपात्रो की चयन प्रक्रिया मे मनमानी किया जाना तथा राशन वितरण मे घटतौली किया जाना तथा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा कार्डधारको से लिया जाना आदि समस्याओ से ग्रामीणो को जुझना पड रहा है ।ग्रामीणो की माने तो ग्रामसमाज ,स्कूल, चारागाह ,शमसान की भूमि पर दवंगो ने कब्जा कर रखा है जिसका कोई पुरसाहाल नही है ।सैकडो ग्रामीणो ने एकजुट होकर अपनी ग्रामीण समस्याओ से अवगत कराया एवं पात्रो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही ।राष्टरक्षक दल की ओर से ग्रामीणो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही गयी ।इस जन सभा मे राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक व सचिव वी.एल.द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी,नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ल , तहसील उपाध्यक्ष अमित मिश्रा एडवोकेट,गोपेश मिश्रा नगर सचिव, अनिल कुमार सिहॅ ,ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी ,ऊषा देवी, राजवती,लक्ष्मी देवी ,अवनीश श्रीवास्तव, राम प्रताप सहित सैकडो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment