बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । गंगा महोत्सव के तीसरे दिन रजत पट के सुविख्यात पद्मश्री से सम्मानित निर्देशक गायक के हरिहरन के सुरीली आवाज ने वातावरण को संगीत मय कर दिया उनके गीत के बोल' हम तुमसे न कुछ कह पाए तुम हमसे न कुछ कह पाए' को जिस अन्दाज़ में पेश किया दर्शाक झूम उठे उन्होने अपने अन्य गीत मेरे दिलमे तेरे दिलमे ,सावन बरसे नैना तरसे' जैसे गीत ने धूम मचा दी उनका कानपुर के मण्डलायुक्त पी के मोहन्ती एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
No comments:
Post a Comment