शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेंट हुए काँवरिया के साथ हुई मारपीट में लगभग एक घंटा जाम लगाया गया पुलिस एवं सामाजिक लोगों के सहयोग से जाम को सकुशल खुलवाया जा सका काफी लंबी जाम का सामना करना पड़ा।घटना मंडी तिराहे के निकट एंबुलेंस का भीषण हादसा चालक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया देर रात लगभग 2 बजे बरेंचा के निकट एक युवक ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएससी लाये।लगभग 3:00 बजे देर रात्रि गोला मार्ग पर लखा के निकट ट्रैक्टर पिंचर को निशुल्क जुड़वाया 4 बजे के निकट दो मोटरसाइकिल खराब हुई जिनको निशुल्क बनबाया गया। मैं गोला से दर्शन कर लौटते समय हैदराबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गए युवक के बीच दोनों पैर फट जाए राम जानकी की सेवा समिति के साथियों की मदद से पुलिस सहायता लेकर गोला सीएससी पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment