मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। इन्दिरानगर में राष्ट्रपति आवास होने के बाद भी इन्दिरानगर में समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश का कहना है कि इंदिरानगर वासियों की स्थिति भैंस के आगे बीन बजाने, भैंस खड़ी पगुराय के समान हो गयी है। अभी नगर वासियों को सीवर समस्या से निजात भी नहीं मिलीथी कि कल रात स्टेट बैंक के सामने की मकड़ी खेड़ा रोड खतरनाक ढंग से धस गयी। तीन माह पूर्व यहां बैराज की लाइन ठीक करने के लिए जल संस्थान ने रोड तो खोद डाली पर उसकी मरम्मत आज तक नहीं की है। इंदिरानगर जैसे वीआईपी मोहल्ले में प्रशासन की लापरवाही को लेकर जनता में रोष है।
No comments:
Post a Comment