Translate

Saturday, August 17, 2019

तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ा के नगला दलाली में हुई मिनी मैराथन


एत्मादपुर,आगरा।। नगला दलाली में युवा सेवा समिति के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें रेस के योद्धा ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कोविजेताओं को युवा सेवा समिति के द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय को शील्ड पानी की टंकी स्टील की एवं‌मेडल से पुरस्कृत किया युवा सेवा समिति के अध्यक्ष माननीय पत्रकार कान्हा बघेल व शास्त्री जी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

 आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: