मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। योगी सरकार के अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने उदासीन असहाय और लापरवाह हैं यह तो आक्रास टाइम्स मे लगातार छपने वाली जनता प्रकाशित हो रही खबरों से लगाया जा सकता है । बताते चलें कि इंदिरानगर में राष्ट्रपति आवास के निकट जनमानस पिछले तीन माह से सीवर लाइन मे भराव से पीड़ित हैं। जल संस्थान द्वारा पिछले १० साल से इस पुरानी सीवर की सफाई नहीं कराए जाने से यह समस्या आई है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान का स्वयं को असहाय बता समस्या समाधान का विकल्प जनता से पूछा जाना संस्थान की कमजोरी दर्शाता है। और पूरा दोष जल निगम पे लगाना कि जल निगम नयी सीवर लाइन दयानन्द बिहार के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं जोड़ रहा है। जल निगम का स्पष्ट कहना है उनकी योजना २०२० में समाप्त होगी समयान्तर्गत लाइन जोड़ देंगे। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल का कहना है जल संस्थान की लापरवाही से जन मानस को समस्या समाधान के लिए सन २०२० तक यूं ही सीवर भराव में रहना होगा। समझने वाली बात यह है कि तकनिकी कार्यो की डिगरी लिए अभियन्ता विभाग से किस बात की तनख्वाह लेते है। जब सरकार मेन्टनेस को लेकर हर प्रकार की शूविधा उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है ताकि निरीह जनता को परेसानी का सामना न करना पडे।
No comments:
Post a Comment