आगरा।। सपा नेता दिनेश यादव का एक और नेक काम सामने आया 27 जुलाई गढी बाजरा चिरहोली में तालाब में डूब रहे 5 बच्चों की जान आमीन ने बचाई थी और खुद की मृत्यु हो गई थी। मृतक आमीन के परिजनों को सपा नेता दिनेश यादव द्वारा 10,000 दिए गए और उन्होंने कहा था जो भी सहायता बनेगी वह भी करेंगे ।इसके पहले एक बेटी को पढ़ाई करने के लिए गोद लिया था। बेटी के पिता की रीढ़ की हड्डी में इंफेक्शन होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। जिसके बाद बेटी 12 वीं पास करके घर ही बैठ गई थी। इसकी जानकारी पाकर सपा नेता ने नगद 5000 रुपये देकर आगे की पढ़ाई करने को कहा था। कि बेटी जब तक पढ़ेगी तब तक वह पूरा खर्चा वहन करेंगे। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत खांडा में एक युवक को 4 दिन पहले बिजली ने पकड़ लिया था। युवक रात को चारपाई से उठा था और पंखे को अपनी ओर घुमा रहा था तभी पंखे में आये करंट से उसकी मौत हो गई थी। मृतक राजेश कुशवाहा पुत्र लाखन सिंह निवासी खांडा का रहने वाला था। उसकी पत्नी सीमा और उसके दो बच्चे हैं एक बच्चे की उम्र 3 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 8 माह है शोक संवेदना देने पहुंचे सपा नेता दिनेश यादव ने मृतक के परिवार की 10000 रुपये देकर आर्थिक मदद की है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment