Translate

Tuesday, August 21, 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील पुवायाँ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, मौके पर कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में दूर-दराज से आये हुए फरियादियों की समस्या सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं मौके पर जाकर शत-प्रतिशत समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। शिकायतकर्ता को एक ही शिकायत के लिए बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि अपना व्यक्तिगत रूप से सहयोग करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अवष्य करें।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शौचालय, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018, आँगनबाड़ी केन्द्रों की आँगनबाड़ी कार्यकत्री, स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति व भवन की स्थिति, ग्रामों में लगे सफाई कर्मियों की उपस्थिति के लिए नियुक्त जाँच अधिकारियों के द्वारा करायी गयी जाँच सभी अधिकारी अपनी-अपनी जाँच रिपोर्ट ही सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी लेखपाल मैबस्ते के साथ सभागार में उपस्थित हों, जिलाधिकारी ने बारी-बारी लेखपालों से पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार कार्य किया गया है या नहीं उसकी जानकारी करते हुए फसली-14, बड़ा रजिस्टर एवं लेखपाल से सम्बन्धित दस्तावेज देखे। जिस पर लेखपाल श्री सौरभ कुमार सिंह ग्राम लुकवानपुर बहेड़ा का फसली-14, रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि रजिस्टर पर कुछ पेज छोड़कर कार्य किया गया है, रजिस्टर सही से मेनटेन नहीं किया गया और न ही प्रमाणित किया गया। नाराजगी व्यक्त करते हुए गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि लेखपाल के द्वारा गन्ना सर्वे का सत्यापन जिस गाँव का किया गया है उसकी जाँच कर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध करायें।जिलाधिकारी को शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम नडौराबुजुर्ग में लेखपाल कभी नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल रिचा रस्तोगी के द्वारा ग्राम टेहरी बुजुर्ग की एक वरासत प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद अभी तक विरासत नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल वरासत करायी जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत से सम्र्बिन्धत एक अभियान चलाकर जो भी वरासत होने से छूट गये हैं उनका तत्काल वरासत करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत एप से जुड़वाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सभी लेखपाल कार्य करते हुए जाँच रिपोर्ट की फोटो करते हुए वाट्सएप पर उपलब्ध करायें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक षिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सी0ओ0 पुवायाँ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका समयान्तर्गत निस्तारण करायें। उन्होंने आने वाले त्यौहारों को देखते हुए निर्देष दिये कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई भी शिथिलता न बरती जाये। उक्त अवसर पर विभागों द्वारा तहसील परिसर में अपने-अपने स्टाॅलों को लगाकर विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी श्री गोपाल झा, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, तहसीलदार वेद सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: