Translate

Monday, August 20, 2018

सावन का आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l सावन के आखिरी सोमवार पर बिठूर के आधा दर्जन कच्चे-पक्के घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर हर भोले जय शिव शंकर का जय घोष कर गंगा की  निर्मल  धारा मैं गंगा स्नान कर दान पुण्य किया l जैसे कि आज सावन का आखिरी सोमवार था इस पावन पर्व पर जहां कानपुर के अलावा अन्य जनपद उरई कालपी पुखराया इटावा मैनपुरी जालौन से आए हजारों श्रद्धालुओं ने एवं कांवरियों ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भरत घाट भैरव घाट सीता घाट लक्ष्मण घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान कर दान पुण्य किया इसके अलावा वनखंडेश्वर खेरेश्वर ब्रह्मेश्वर पत्थर घाट स्थित महाकालेश्वर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की l इन शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा l  वृंदावन शहर से आए आचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री जी से सावन व्रत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया सावन के सोमवार में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक एवं पूजन करने से ग्रहों में चंद्रमा का जिन राशियों पर दोष होता है वह शांत होता है वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति को सावन के सोमवार का व्रत रहना चाहिए क्योंकि भगवान शंकर समस्त प्राणियों का कल्याण करने वाले हैं l सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से बिठूर के स्नान करने योग्य घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थे सभी घाटों पर जल पुलिस के अलावा अतिरिक्त गोताखोर की व्यवस्था की गई थी जिससे भी जिससे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके यह जानकारी बिठूर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीl

No comments: