Translate

Monday, August 13, 2018

जनपद की नोडल अधिकारी तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड निगोही के विक्रमपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
मा0 प्रमुख सचिव व जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती डिम्पल वर्मा तथा जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड निगोही के विक्रमपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया। मा0 प्रमुख सचिव महोदया ने विकास खण्ड निगोही के प्रांगण में वृक्ष रोपित किया । इससे पूर्व मा0 प्रमुख सचिव ने ऐंठापुर ग्राम में राशन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 प्रमुख सचिव ने पाया गया कि राशन वितरण कोटेदार द्वारा मानके के अनुसार किया जा रहा है।इस अवसर पर मा0 प्रमुख सचिव ने आँगनबाड़ी केन्द्र द्वारा पुष्टाहार वितरण से क्या-क्या दिया जा रहा है इसकी जानकारी ग्रामवासियों से ली। जिस पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यहाँ पर पुष्टाहार का वितरण पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है। जिस पर मा0 प्रमुख सचिव  ने पुष्टाहार वितरण पंजिका की जाँच की। जाँच के दौरान अनेक प्रकार की कमियाँ पायी गयी। जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री को तत्काल हटाया जाये एवं सी0डी0पी0ओ0 को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही थानाध्यक्ष को आदेशित किया कि सारे अभिलेख सील कर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों से अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की धन की माँग तो नहीं की जाती है। जिस पर लाभार्थियों ने बताया कि किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा धन की माँग नहीं की जाती है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से खुली बैठक के विषय में जानकारी ली। जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने द्विभाशीय बात (संतोषजनक)  उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शौचालय से सम्बन्धित जानकारी ली। जिसमें 200 शौचालयों का पैसा लाभार्थियों के खाते में आ गया है परन्तु अभी तक 50 शौचालयों का ही निर्माण हो पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष शौचालयों को बनवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसमें से 179 राशनकार्ड बने हुए हैं। शेष पात्र लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र कैम्प लगाकर राशनकार्ड बनवाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। इस अवसर पर मा0 प्रमुख सचिव, एवं जिलाधिकारी ने गाँव में हुए विकास कार्यों की स्थिति को देखी। जिसमंे नाली खड़ंजे टूटे-फूटे देखकर तथा  गन्दगी पाये जाने पर असंतुष्ट हुए। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो हेतु ग्राम सभा में लगभग 70 लाख रूपये आये हैं। जिसमें विकास की स्थिति शून्य दिख रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 3 वर्षों में जितनी चेक काटी गयी हैं उसकी जाॅच कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।  इस अवसर पर विधायक रोशन लाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 रावत सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: