Translate

Monday, August 13, 2018

संगठन में ही समाज की शक्ति होती है: राजेन्द्र कुमार साहू

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर। साहू समाज सेवा दल की मासिक बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू के निवास स्थान मोहल्ला हुण्डाल खेल पर आयोजित की गई। इसमें साहू समाज सेवा दल की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि संगठन में ही समाज की शक्ति होती है। एक ही आवाज दब सकती है परन्तु संगठन के माध्यम से उठने वाली आवाज दबाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज की गरीब, निर्धन कन्याओं का विवाह एवं जो माता पिता अपने बच्चे को पढ़ाने में असमर्थ है उन बच्चों को पढ़ाने के लिए साहू समाज सेवा दल विचार विमर्श किया गया। तथा समय-समय पर साहू समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें उपहार स्वरूप घर गृहस्थी का सामान भेंट करने का भी विचार विमर्श किया गया। महामंत्री राजू साहू ने साहू समाज के युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर विचार व्यक्त किया। बैठक में कोषाध्यक्ष ज्ञानचन्द्र साहू, उपाध्यक्ष शिवनन्दन साहू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू के साथ-साथ दीपक साहू, हिमांशू, पवन साहू, नितिन साहू एवं मीडिया प्रभारी जगदीश साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आनन्द साहू ने किया।

No comments: