Translate

Monday, August 13, 2018

दबंग ने युवक को किया लहूलुहान पहुंचाया अस्पताल

आगरा।। थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के अंतर्गत बाल्मिक बस्ती शिवनगर मैं दबंग  शारदा प्रसाद के पुत्र सुदामा ने बाल्मीकि समाज के  अरुण पुत्र कल्लू पर जानलेवा हमला कर दिया जब वह  घर का पंखा उठाने के लिए राधे वाली गली में गया था आरोपी वहां पर अपने दोस्तों के मदिरापान कर रहा था आरोपी ने अरुण को देखा तो उसे पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर में ले जाकर  बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा जिससे पीड़ित के गंभीर चोटें आई  कई घंटे तक अपने घर में बंधक बनाए रखा  किसी तरह मौका पाकर घर से निकल पीड़ित  खून में लथपथ होकर अपने घर पहुंचा खून में लतपत परिजनों ने अरुण को देखा तो उनके होश उड़ गए और वह अरुण को लेकर आनन-फानन मैं थाना शाहगंज पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित का मेडिकल करा लिया मगर आरोपी दबंग सूदखोर के कोई भी गिरफ्तारी जैसा कदम नहीं उठाया आरोपी दबंग सूदखोर का पुत्र है जो पहले भी कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है पुलिस से सांठगांठ अपने ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता है  जिस कारण  हौसले बुलंद है और वह बार-बार लोगों पर जानलेवा तक हमले करता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है अब देखना है कि एसएसपी के आदेशों को थानेदार तवज्जो देते हैं या नहीं  आने वाला समय ही बताएगा और एसएससी ऐसी लापरवाह गैर जिम्मेदार थानेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: