कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर मे प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल एवं स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान इस महाभियान में बिठूर के भैरव घाट सीता घाट पांडव घाट सहित अन्य घाटों पर की गई साफ़-सफ़ाई एवं पक्के घाटों की की गई धुलाई इस अभियान के बाद बिठूर तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से गंगा में गंदगी ना करने की अपील भी की गई वहीं पर सदस्यों का कहना है की सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान स्पर्श गंगा अविरल गंगा निर्मल गंगा का संदेश देते तो सभी नजर आते हैं लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि चाहे राजनेता हो या अधिकारी सिर्फ अपनी अपनी फोटो खिंचवाने के लिए अखबारों में प्रकाशित होने के लिए आगे आगे रहने की होड़ रहती है जितना फोटो खिंचवाने मैं आगे रहते हैं यदि उतना ही अधिकारी इस ओर ध्यान दें तो तीर्थ पर गंदगी का नामोनिशान ना हो लेकिन स्वच्छता का संदेश तो सब देते नजर आ रहे हैं लेकिन स्वच्छता की ओर ध्यान किसी का नहीं जगह-जगह गलियों में गंदगी घाटों पर गंदगी सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते यदि इसी तरह स्वच्छता का नारा देते रहे गे तो ना स्वच्छ होगा भारत ना निर्मल होगी मां गंगा इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मित्रा शैलेश शुक्ला छुन्ना बाजपेई सौरव द्विवेदी अनिल निषाद भूरा रवि कृष्णा छोटू आदि रहे।
Translate
Monday, August 6, 2018
बिठूर के गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल एवं स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान टीम ने चलाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment