Translate

Thursday, August 23, 2018

ईद की नमाज बड़े अकीदत के साथ अदा की तथा मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी

मोहम्मदी खीरी।। ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े अकीदत के साथ में नगर सहित पूरे क्षेत्र में शिया और सुन्नी दोनों फिरको ने नमाज अदा की तथा मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी मोहम्मदी नगर की  मस्जिदों में नमाज अदा की गई वही बर बर सिसोरा नासिर इब्राहिमपुर बन का गांव खजूरिया मूडा निजाम में भी बड़ी अकीदत के साथ नमाज अदा हुई प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी वीडी बर्मा पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद प्रभारी तहसीलदार सजय कुमार निरीक्षक बी डीके सिंह कस्बा इंचार्ज जे पी यादव SI अरुण कुमार और वरुण तेवतिया लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण पर रहे नगरपालिका की ओर से सफाई और चुना की बेहतर व्यवस्था की गई तथा प्रतिबंधित पशु को रोकने के लिए नगर पालिका की टीम जिन मस्जिदों में नमाज अदा हो रही थी वहां तैनात रही।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: