Translate

Wednesday, August 22, 2018

फुटपाथ पर बनाई खूबसूरत नर्सरी, लोगों की राह में यूं बिखरे रहते फूल

हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।

आगरा।। यूं तो रंगबिरंगे फूल सबको पसंद आते हैं। खासतौर पर सर्दी के मौसम में तो फूलों की कई किस्में देखने को मिलती हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी बनने जा रहे आगरा शहर में अधिकांश फुटपाथ अतिक्रमण से ढक चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।रामबाग चौराहे के आस-पास के क्षेत्र में भी यह हाल देखे जा सकते है। रामबाग चौराहा की तरफ से एतमदौला को जाता हुआ रोड की तरफ वाहनों का भारी दबाव है। इसके बावजूद यहां पर फुटपाथ पर पौधों की बिक्री के लिए फूलों और पेड़-पौदों की नर्सरियां लगा ली गई है। इन नर्सरी के कारण फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को सड़क पर वाहनों के बीच चलना पड़ रहा है। वाहन चालकों व राहगीरों का कहना है कि अगर समय रहते नगर निगम व प्रशासन ने इन पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया तो यहां भी हालात शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे हो जाएंगे वही शहर में कई जगह फूलों की नर्सरी बन चुकी है। इनमें कटरा सीता नगर के डूब क्षेत्र, रामबाग चौराहा, अन्य इलाके शामिल हैं। हालांकि इन नर्सियों से फूल, पेड़-पौधों की बिक्री तो होती है। लेकिन अतिक्रमण के चलते कई बार लोगों को परेशानियां होती हैं वही
फुटपाथ पर नर्सरी लगाकर पौधों की बिक्री करने वालों को देखकर अन्य अतिक्रमियों के हौसले भी बुलंद होते हैं। ठेले व फुटपाथ पर अन्य सामान बेचने वाले भी इनके साथ कतार में खडे़ होने लग गए हैं। जिससे फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए होती है लेकिन इन फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिए जाने से पैदल राहगीर सड़क पर चलते है। एेसे में सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटना की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। फुटपाथ पर अतिक्रमण करना गलत है। अतिक्रमियों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाही की जाती रही है। अगर कोई अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: