कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गयी व्रक्षारोपण के अलावा सर्व धर्म सम भाव को गति प्रदान करने की गरज से आज कानपुर देहांत समेत नगर के ग्रामीण अंचल में मन्दिरों व मस्जिदों के बाहर बाकायदा मंच बना नेहरू युवा मंडल के सदस्यो ने प्रस्तुत नाटिका के माध्यम से बाबा हरिदास की अध्यक्षता मे लोगो को एक ही परिवार की तरह कैसे रहना व ब्योहार करना चाहिये सन्देश दिया । वही जागरूकता का क्रम यही नही रुका चौबेपुर ब्लाक प्रांगण मटियानी की मस्जिद मे भी जागरूकताजिला उद्यान विभाग कानपुर नगर व नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मी खेड़ा कला चौबेपुर कानपुर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पेड़ लगाएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला उद्यान अधिकारी कानपुर नगर सीपी अवस्थी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है हम सभी को वृक्षों को बचाना है और लगाना भी है प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण कार्य में आगे आना चाहिए वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है आदि विषय पर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बिट्टन देवी विनय त्रिपाठी सुरेश चंद्र शुक्ला मायादेवी ग्राम प्रधान विनोद कुमार मानस शुक्ला राहुल कुमार साधना कटियार आदि युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे । अभियान चलाया गया।
Translate
Saturday, August 18, 2018
हरितिमा हमारी धरोहर है इसे सुरक्षित रखना होगा : सी पी अवस्थी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment