Translate

Monday, August 6, 2018

सावन के दूसरे सोमवार बिठूर के घाटो पर रही जोरदार भीड

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बिठूर के  ब्रह्मा वर्त घाट समेत अन्य  घाटो पर खासी भीड रही।श्रद्धालुओं ने गंगा की शीतल धारामे डुबकी लगाई बाद शिवालयों मे पूजन कर खुद को चरितार्थ किया। गरीबों को दान पुण्य भी किया। बताते है सावन के महिने मे पडने वाले इन स्नान पर्वो का अपना अलग ही महत्व है भोले ना इन दिनो अपने भन्तो की की गयी पूजा तुरन्त स्वीकार मनवाच्छित फल प्रदान करते है। पूजन सामग्री का खास तौर पर बिल्व पत्र का अपना अलग महत्व है। भोलेनाथ पर कभी भी ठण्डी समेत बिल्व पत्र नही चढाना चाहिये ऐसा करने से महा देव के कोप का भाजन होना पडता है। कारण ठण्डी वर्ज समान हो जाती है। आज पुलिस के साथ साथ जल जीव सुरक्षा समिति के सदस्यो की सराहनीय ब्यवस्था के चलते कोई भी जल घटना अन्जाम नही आई । यह कहना ज्यादह ठीक होगा स्नान मेला शान्तिपूर्ण ढंग से निपट गया।

No comments: