Translate

Monday, August 13, 2018

पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले थानेदार वख्से नहीं जाएंगे। होगी कार्रवाई : एसएसपीअमित पाठक

आगरा।।  पुलिस कप्तान ने ऐसे थानेदारों को अपनी रडार पर लिया है। जो पीड़ितों की फरियाद पर ध्यान न देकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतते हैं। वैसे भी एसएसपी अमित पाठक अपने पुलिस थानेदारों को कई बार सूचित कर चुके हैं कि पीड़ितों की फरियाद न सुनने वाले एवं कार्य में लापरवाही भ्रष्टाचारी में लिप्त थानेदारों को कभी नहीं बख्शा जाएगा। इसी के चलते आगरा कप्तान साहब ने एक अनोखी पहल कर हर थाने की गोपनीय जांच कराई है। सूत्रों के अनुसार कई थानों के थानेदारों पर गाज गिर सकती है। यह सब आगरा जनपद की पुलिस को सुधारने के लिए एसएसपी अमित पाठक जी ने  हर संभव प्रयास किए हैं। चाहे वह पीड़िता की शिकायत न सुनने का मामला हो या फिर कार्यवाही न करने की बात हो या  पुलिस की वसूली की बात हो। उन्होंने पहले भी बड़ी से बड़ी कार्यवाही की है। जिससे जनता में एक अच्छा संदेश पहुंचा है। आगरा की जनता आगरा पुलिस कप्तान की सराहना करने लगी हैं। तथा कप्तान का यह भी कहना है कि मुझे पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद कार्यवाही करने वाले थानेदार ज्यादा प्रिय है और प्राथमिकता पर हैं। सूत्रों के अनुसार जिले भर के थानों में से करीब डेढ़ दर्जन थानों के थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिरना तय है। अब देखना होगा कि कप्तान साहब की किन किन थानेदारों पर गाज गिर सकती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: