Translate

Monday, August 13, 2018

अनवरगंज रेलवे ट्रेक खत्म करने का विरोध डीआरएम का कांग्रेस करेगी घेराव : श्रीकान्त शर्मा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिल्हौर मंधना से अनवरगंज रेलवे ट्रैक को खत्म कर मंधना से पनकी होते हुए कानपुर सेंट्रल से जोड़ने को लेकर जारी प्रयासों पर बनी सहमति के बाद क्षेत्रीय जनता  के हितों को देखते हुए कल गुरुवार दोपहर बिल्हौर आ रहे डीआरएम इज्जत नगर के घेराव के लिए कांग्रेसी नेताओं ने जनता से आवाहन किया है। कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भोले व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की पहल पर रेलवे रूट मंधना से अनवरगंज खत्म कर मंधना से पनकी होते हुए कानपुर सेंट्रल से जोड़ने को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर व डीआरएम इज्जत नगर से बनी सहमति पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहले रेलवे बजट में ही जाम से निजात को लेकर कानपुर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी की पहल पर 6 आरओबी पास हुए थे जिसका सर्वे भी हुआ था। किंतु राज्य की अखिलेश सरकार से सहमति ना बनने के कारण कार्य नहीं हो पाया था। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है तो आसानी से कार्य हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बिल्हौर व दूरदराज क्षेत्र से हजारों लोग रोजगार व मजदूरी के लिए चौबेपुर से लेकर सेंट्रल तक का सफर करते हैं रेलवे रूट बदलने से ऐसे लोगों को आवागमन व रोजगार के लिए भारी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने भाजपा की नीति को व्यापारियों के हित व आम जनता के विरोध में बताते हुए भाजपाइयों द्वारा कुचक्र रच कर रेलवे रूट डायवर्जन को लेकर कल गुरुवार दोपहर बिल्हौर आ रहे हैं डीआरएम इज्जत नगर के घेराव के लिए बिल्हौर क्षेत्र की जनता से आवाहन किया है। व मांगे ना मानने पर जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

No comments: