Translate

Wednesday, August 29, 2018

25 पेटी शराब बरामद ,एक युवक गिरफ्तार

एत्मादपुर,आगरा।। थाना बरहन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग हुंडई एसेंट की कार से 25 पेटी शराब बरामद की है। वही एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा युवक का साथी फरार हो गया। दरअसल बुधवार दोपहर को चौकी इंचार्ज आवल खेड़ा अतिवीर सिंह के नेतृत्व में आगरा जलेसर मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। उसी वक्त पुलिस चेकिंग देखकर एक सफेद रंग की कार वापस तेजी से दौड़ने लगी। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और थाना क्षेत्र के अंतिम गाँव कनराऊ के नजदीक कार को पकड़ लिया लेकिन तब तक कार से एक युवक फरार हो चुका था। पुलिस ने कार से तलाशी के दौरान करीब 25 पेटी (करीब 1200 क्वार्टर) हरियाणा ब्रांड देशी शराब बरामद की है और पकड़े गए कार के ड्राइवर अविनाश शर्मा उर्फ श्याम पंडित निवासी ताला नगरी हरदुआगंज है जिससे इस पूरे मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है।।

एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: