Translate

Tuesday, August 7, 2018

तहसील सदर के थाना नारखी क्षेत्र में फर्जी तरीके से राशन की दुकान का आवंटन किया गया

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा में बहुत ही बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसका चुनाव कई बार निरस्त होता आया है इसी में 6 जुलाई को हुये राशन की दुकान के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार ने प्रशासन के साथ धोखाधड़ी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी।इस चरित्र प्रमाण पत्र पर फिरोजाबाद के थाना नारखी की मोहर लगी है । देखिये यहां पुलिस की मोहर अपराधियों के लिये कितनी आसानी से उनके चरित्र को प्रमाणित करती है। वही इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन उपजिलाधिकारी सदर फिरोजाबाद की अध्यक्षता में हुआ।कमेटी ने इस मामले में चरित्र प्रमाण फर्जी होने की शिकायत की थी फिर भी इसके के बावजूद शिकायत को दर किनार करते हुये राशन की दुकान का आवंटन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के खिलाफ कर दिया। जबकि शिकायत कर्ता शिकायत कर रहा था तो उसकी सुनकर विचार करना भी मुमकिन नही समझा जबकि शिकायत कर्ता के जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी में अपराध संख्या 194 / 18 दर्ज है । जयपाल सिंह ने होली के दौरान थाना नारखी के एक हल्का इंचार्ज के साथ बदसलूकी करते हुये हाथापाई की थी और इसके बाद मौजूदा प्रधान के घर पर जयपाल के समर्थकों ने हमला किया था । इस मामले में जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की है । जयपाल सिंह ने प्रशासन के साथ धोखाधडी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र आपूर्ति विभाग को दिया है और आपूर्ति ने विभाग ने इस जाल साज के खिलाख कार्रवाई करने के बजाय दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है,इस मामले में एसपी सिटी फिरोजाबाद राजेश कुमार सिंह ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: