Translate

Monday, August 6, 2018

सपा ने एवीएम के विरूद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खाँन द्वारा कानपुर के कचेहरी चौराहे पर आगामी होने वाले आम चुनाव मे इवीएम मशीन का प्रयोग न किया जाए के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की माँग की गयी। इस अहम मुद्दे पर शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके कार्यालय सौपा।शादाब हुसैन,वरूण मिश्रा आशू खान कुलदीपक यादव शैलेन्द्र यादव संजय सिह अरविन्द यादव दीना यादव राकेश कुमार अन्नन्द शाहू माना यादव शाने खान आदि मौजूद थे।

No comments: