विधायक ने वितरित किया ड्रेस ,खिले नौनिहालों के चेहरे
आगरा । प्राथमिक शिक्षा शिक्षा की रीढ़ है ।प्रदेश सरकार इसके सुधार के लिए संकल्प बद्ध है। वे आज निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान प्राथमिक विद्यालय अमानाबाद(कनराऊ) मे निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे ।शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालय कनराऊ में निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्य क्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक रामप्रताप सिंह चौहान व बतौर विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रधान मौजूद रहे। अतिथियों ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरित किया ।ड्रेस मिलते ही नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुये श्री चौहान ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिये निरंतर प्रभावी क़दम उठा रही है । सरकार द्वारा बच्चो को निःशुल्क ड्रेस ,जूता मोजा ,बैग आदि उपलब्ध कराया जा रहा है ।ताकि हमारे बच्चे कान्वेंट स्कूल से किसी भी तरह पीछे न रहे ।उन्होने मौजूद अभिभावकों से बच्चो को रोज़ स्कूल भेजने की अपील की । इस मौके पर बीजेपी के अनेकों कार्यकर्ता व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment