Translate

Monday, August 20, 2018

बडे भू माफिया के खिलाफ अभियान चला कब्जे हटवाए : विजय विश्वास पन्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l बिठूर परिक्षेत्र में पानी भर जाने की समस्या न हो इसके लिए समस्त नालो पर विशेष अभियान चलाकर नालो के अतिक्रमण हटाये जाये। एक बात का विशेष ध्यान रहे कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाये यदि सरकारी भूमि पर कब्जे की कोई भी सूचना हो तो तत्काल खाली कराया जाये। बड़े भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये । उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिठूर थाने में उपस्थित अधिकारियों को दियेे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण  नही होना चाहिए इसके लिए अभियान चलाकर जो भी अतिक्रमण सरकारी भूमि पर हो उसे तत्काल हटाया जाये।बिठूर क्षेत्र में जल भराव की समस्या है, इसके लिए जितने भी नालो पर जो भी अतिक्रमण हो उसे  तत्काल हटाते हुए जिन्होंने अतिक्रमण किया है उन पर कार्यवाही की जाये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मामले महिला अपराध ,छेड़छाड़  से सम्बन्धी आते है तो  प्राथमिकता पर प्राथिमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाये किसी भी स्थिति में दोसी बचने न पाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और कोई बार कब्जा करते आ रहे है  उन पर गुंडा एक्ट लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकारी भूमि पर कोई कब्जा न कर सकें। बाद मे पहुचे मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने थाने पहुच कर कई पत्रकारियो का निरीक्षण कर कुछ निर्देश दिए खास कर मौके पर मौजूद प्रशिक्षु महिला पुलिस से अपने कार्य पर गम्भीर रहने के लिए कहा।

No comments: