Translate

Thursday, August 23, 2018

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गन्दगी सहित कई तरह की खामियां पाई गई जिस पर कडी नाराजगी जताई।जिलाधिकारी नें प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केन्द्र पर पाया कि फार्माशिष्ट द्वारा दवाई दी जा रही है लेकिन साथ में दवाई का बिल नही दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे से दवाई वितरण के साथ बिल आवश्यकरुप से दिया जाये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त महिला चिकित्सालय में दवाई वितरण कक्ष में गये जहां उन्हें दवाई वितरण पर सन्तोष व्यक्त किया। बगल में बने इज्जतघर व जिला चिकित्सालय के प्रांगण एवं आईसीयू वार्ड को देखा जहां गन्दगी का अम्बार देखकर उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने तत्काल सीएमएस को सफाई कराने के निर्देश एवं संबंधित कार्यदायी संस्था का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की छत पर जाकर देखा कि पानी की टंकी में काफी गन्दगी है जिसकी सफाई करानें के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। जिलाधिकरी ने अन्नपूर्णा भोजनालय का भी निरीक्षण किया और वहां पक रहे भोजन की गुणवत्ता को भी चख कर देखा। इस अवसर पर नगर आयुक्त विद्या शंकर ने अपना दो दिन का वेतन भोजनालय संस्था को दिया। श्री त्रिपाठी ने भोजनालय संचालक को निर्देश दिये कि वे यहां पर मीनू और दर सूची लगाये। वहीं पर मरीजों के तामीरदारों ने सस्ते भोजन की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि चिकित्सालय परिसर में सिर्फ एंबुलेन्स व मरीजों को लाने ले जाने वाले वाहनों कोही अन्दर आने दिया जाये। श्री त्रिपाठी ने अस्पताल में बनी वाटिका को भी देखा और उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि वाटिका में लगे पेडों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड एवं इन्टरलाकिंग कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। अस्पताल गेट की दूसरी तरफ खाली पडे मैदान को भी सुन्दर व वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

No comments: