Translate

Wednesday, August 22, 2018

दो दिवसीय प्रदर्शनी का डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया शुभारंभ  डायमंड व हीरे की विशाल प्रदर्शनी मे ग्राहको ने उठाया विशेष छूट का लाभ

आगरा । बहन-भाई के पवित्र त्योहार की चमक को ओर अधिक चमकदार बनाने के लिए होटल पीएल पैलेस मे दो दिवसीय विशाल आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया | जिसमे कलकत्ता, मुंबई व कोयंबटूर की हीरे व सोने के बेहतरिन डिजायन्स को ग्राहको के मध्य प्रस्तुत किया गया | छवि ज्वैलर्स हीरे व सोने के आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो रामशंकर कठेरिया की धर्मपत्नी डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया | 
आयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि आगरा मे रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान मे रखते हुए प्रदर्शनी मे आभूषणो की अलग-अलग रेंज को प्रस्तुत किया गया | जिसमे ग्राहको को आभूषणो की बुकिंग पर विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है| प्रदर्शनी की व्यवस्था छवि ज्वैलर्स की टीम द्वारा संभाली | प्रदर्शनी का समापन 21 अगस्त को किया जाएगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गौरव बंसल, मुकेश नेचुरल, निधि बंसल, रिचा जैन, प्रतिभा जिंदल, विकास बंसल लड्डू भाई, आलोक जैन, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: