डायल 100 ने साँसे चल रही थी तभी पहुँचाया अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की ऑफिस के सामने छारबाग का रहने वाला युवक सुमुखी लाल पुत्र कुमरपाल जो कि बर्फ बेचके अपने परिवार का पालन पोषण करता है कुछ दिनों पहले उसमें और उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी इसी बात को लेकर मौहल्ले वाले उसे ताहिने मारने लगे इसी बात को लेकर वह परेशान रहने लगा तभी उसकी बीवी ससुराल आई उसे ऐसी कई बार बात सुनने को मिली किसी इसी बात को चलते हुए उनके पति बर्फ बेच कर आए और साथ में शराब का पौवा भी लाए जिसको उन्होंने गिलास में डाल कर और उसमें जहर डालकर पी लिया तभी वहां से छारबाग से होते हुए डायल 100 की गाड़ी निकल रही थी कि अचानक वहां भीड़ लगी देखी तो पुलिस ने गाड़ी रोक ली जब वहां के लोगों ने बताया कि इसने जहर खा लिया है जब पुलिस वालों ने देखा तो उसकी सांसे चल रही थी उसे तुरंत ही आनन फानन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment