नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास के लाभर्तियो हेतु वार्ड नम्बर 5 शीतल गंज की खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे प्रमुख बिंदु , स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन, आवास, शौचालय, एवम सभी पात्र जनता के नए राशन कार्ड पेंशन के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड नंo 5 शीतल गंज के ज्यादातर वार्ड वासियों का फॉर्म भरवा कर राशन कार्ड का पेन्सन का सत्यापन किया गया और जो फर्म ऑनलाइन होंगे व जो ऑफ लाइन फॉर्म भरे जायँगे उसकी जानकारी दी गयी और किस योजना फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया इस मौके पर वार्ड नंo 05 के सभासद श्रीमती अल्का,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,,रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी, आशीष कुमार,शारिक,और नगर पंचायत की खुली बैठक में लगभग 60 लोग आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया और नगर पंचायत का पूरा स्टाप उपस्थित रहा।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment