Translate

Monday, August 6, 2018

योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है : पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद

जनपद लखीमपुर ।। जनपद के समस्त कांग्रेसियों ने जनपद की सीमा पर पहुंचकर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद भारत सरकार को  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के (सी.डब्ल्य.सी )के सदस्य चुने जाने के बाद प्रथम आगमन पर फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जितिन प्रसाद ने प्रेसिडेंट लान में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जनपद लखीमपुर के सभी कार्यकर्ताओं का श्रेय जाता है 2019 के चुनाव में हम अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के कार्यों को इधर बीजेपी के शासन में 5 साल के कार्यों को तराजू लेकर जनता से तुलाने काे कहेंगें बल्कि हमारा काम बोलता है जो विकास जहां पर था योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है। सभा को सैफ अली नकवी,पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद खान,प्रहलाद पटेल,अशफाक उल्ला खान ,144-मोहम्मदी सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,डॉ कलामुद्दीन ,मोनू सिहं,मानबेन्द्र सिहं,दिपेन्द्र सिहं, कुलदीप सिहं, प्रेम कुमार वर्मा  ,नबी हुसैन सतीश चंद्र मिश्रा आदि ने सभा को संबोधित किया सभा का संचालन राजीव अग्निहोत्री ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने की कार्यक्रम में हजारों हजार कार्यकर्ता भारी बरसात के बावजूद भी उपस्थित रहे इस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: