Translate

Tuesday, August 14, 2018

बच्चो ने रैली निकाल दिया द्वी सूत्री संदेश

कानपुरसे मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अशिक्षा बाल मजदूरी को अभिशाप की संग्या देते हुए सुभाष चिल्ड्र सोसाइटी व चाइल्ड लाइन के नन्हे मुन्ने बच्चो ने रैली निकाल समाज मे सन्देश दिया। जब बच्चो को पढना खेलना कूदने चाहिये तब उनके हिस्से से ऐसा शुयोग छीन उनसे मजदूरी करने को मजबूर हो विडम्बना नही तो और क्या है। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने रैली को हरी झण्डी दिखा मुख्य अतिथी दायित्व निभाया। उन्होने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन गरिमा मरी बताते हुए कहा हमारा देश अशिक्षा के चलते अबतक पिछड़ा रहा है उस पर पेट पालने के लिए मजबूरन बच्चो का मजदूरी पर जाना अपने आप मे अभिशाप ही तो है इन दो कुरीतियों को अंग्रेजों की तरह इस देश से बाहर खदेडना है। उन्होने दोनो ही बाल संस्थाओ के हितैषियों की सराहना करते हुए ये बच्चे कल देश का भविष्य बन सकते है लिहाजा इन्हे अच्छी शिक्षा दिलाने के लि रोटरी क्लब त्रिमूर्ति से जो बन पडेगा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर विनय कुमार ओझा,धरमेन्द्र ओझा, कमल कान्त तिवारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयो जन कानपुर नगर के 19 राजीवबिहार प्रस्ताव मे किया गया।

No comments: