Translate

Tuesday, August 14, 2018

अधेड़ ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

रायबरेली।  शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा मजरे देहली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में 10 अगस्त 2018 को अधेड़ पर मतिराम एवं गणेश पर लाठी-डंडों से किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल मतिराम ने बीती रात 2:00 बजे ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा में रामचंद्र पुत्र नान्हू की पुत्री का बर्थडे था। उसी दरमियान हुए बच्चों के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चटकने जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गयादीन पासी पुत्र बिंद्रा ने शिवगढ़ थाने में तहरीर दी थी कि शुक्रवार को रात करीब 8:00 बजे अमरदीप पासी पुत्र साहबदीन, संत शरण पासी पुत्र रामप्रकाश, शिव बख्श पासी पुत्र रामप्रकाश, रामचंद्र पुत्र नान्हू ने बच्चों के विवाद में मेरे भाई मतिराम (52) पुत्र रामस्वरूप व गणेश उम्र 56 वर्ष पुत्र बिंद्रा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करके मरणासन्न कर दिया वहीं परिवार के अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। गयादीन ने बताया था कि मतिराम के बेहोश होने तक विपक्षी उन पर हमला करते रहे। जब उन्हें लगा की मौत हो गई है तब कहीं जाकर हमला करना बंद किया। सीएचसी शिवगढ़ में मतिराम की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था । जहां पर मतिराम की हालत नाजुक बनी हुई थी । उक्शित मामले में शिवगढ़ पुलिस ने गयादीन पासी की तहरीर पर अमरदीप ,संतशरण, शिव बख्श, रामचन्द्र के खिलाफ धारा 323, 504,506,308 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बीती रात मतिराम ने ट्रामा सेंटर दम तोड़ दिया है जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: