Translate

Saturday, August 18, 2018

भारत रत्न श्री अटल जी को श्रद्धांजलि दे कैण्डिल मार्च निकाला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर मन्धना कस्बा मे अटल जी भारत के दिल थे वे भारत के  प्रत्येक  व्यक्ति वह चाहे  किसी भी  जाति धर्म या प्रांत का हो अटल जी  उसके मन में बसते थे। यह बात विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मंधना स्थित माँ राहु के पावन प्रांगड़ में परम श्रधेय भारत रत्न से सुशोभित माननीय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा। एक वक्त ऐसा भी आया जब अटल जी के बारे में बोलते बोलते विधायक अभिजीत सिंह सांगा की आंखें नम हो आई l आज दिलाली मे हुयी अटल जी की अंत्येष्टि के उपरान्त क्षेत्र के वासियो द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी ने पुष्पांजलि व  माल्यार्पण कर अटल जी के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी। इस सभा में कार्यक्रम सयोजक अजय मिश्रा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मंधना युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मन्धना चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया जो स्टेशन होते हुए राहु माता मंदिर पर समाप्त हुआ कैंडल मार्च की अगुवाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश शुक्ला उर्फ छोटू कर रहे थे कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से गोपाल त्रिपाठी व्यापार मंडल प्रवक्ता मधुर मनोज अवस्थी रामकृष्ण त्रिपाठी अमित स्वर्णकार यीशु दीक्षित विनोद यादव घनश्याम सिंह रवि तिवारी संजय मिश्रा मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता करण मिश्रा रामदत्त त्रिपाठी, सुमंत तिवारी जी अमित पांडेय जी धर्मेंद्र पाल , शिवांग मिश्र , अंशु ठाकुर, सर्वेश मिश्रा,हनुमंत राय दुबे प्रफुल तिवारी लेखांक श्रीवास्तव अभिषेक पांडेय शिवम मिश्रा संजय आशीष मिश्रा रामजी तिवारी एवं समस्त क्षेत्रवासी के सम्मानित और प्रबुद्धजनों समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

No comments: