Translate

Saturday, August 18, 2018

प्रभारी निरीक्षक(महिला थाना) ने सरकार द्वारा संचालित सेवाओं के बारे बताया

मुसीबत में मदद के लिये डॉयल करें व जरूरत पड़ने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर  181,1090,1098,100
फिरोजाबाद।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सविता सेंगर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने आशा ज्योति केंद्र की कार्यकर्ताओं के साथ दाऊ दयाल गर्ल्स महाविद्यालय की छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न सेवाओं जैसे डायल 100,  महिला हैल्पलाईन 1090, आशा ज्योति केंद्र 181, चाइल्ड हैल्प लाइनरू 1098 सहित सोशल मीडिया, ट्विटर सेवा की जानकारी देते हुए नारी सशक्तिकरण व आत्मरक्षा के विषय में विस्तार से बताया वही प्रभारी निरीक्षक सविता सेंगर ने नारी सशक्तिकरण के विषय में समझाते हुए कहा कि महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है। हमारे आस पास महिलायें ,सहृदय बेटियां, संवेदनशील माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानताए उत्पीड़नए वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है । कभी भी ऐसी किसी स्थिति में घबराना नहीं बल्कि आत्मविश्वास को जागृत करते हुए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेना चाहिए। अपने शुभचिंतकों को अवगत कराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवा 1098 यनाबालिग लड़कियों के लिए 181 व 1090 यमहिलाओं के लिएद्ध अथवा डॉयल 100 पर सूचना शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।प्रभारी निरीक्षक सविता सेंगर के साथ आशा ज्योति केंद्र की कार्यकर्ता विनीता यादवए गीता कुलश्रेष्ठ तथा महिला कास्टेबल सीमा सरोज मीरा एवं महिला थाना  से ैण्व्ण् व हमराह सुशीला, रजनीश, महिला कास्टेबल व चालक माघवेन्दृ उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: