एत्मादपुर,आगरा।। रात्रि में बारिश के बाद ढहे कच्चे तीन मकान। बताते चले थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा में पूरन सिंह पुत्र जंयती प्रसाद बीमारी के चलते इलाज के लिएे गांव से बाहर थे। जिससे घर में कोई व्यक्ति ना होने के चलते बाल-बाल बचा परिवार।वही सुनील पुत्र महेंद्र सिंह रात्रि में घर में सो रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर टीन शेड भरभराकर गिर पडां, गनीमत रही कि वे बाल -बार बच गये लेकिन उनके पैर में चोट आ गई। और पूरन सिंह पुत्र रनवीर सिंह का मकान भी रात्रि में धराशायी हो गया जिसमे उनका सामान उसी मकान के मलवे में दब गया। तीनों पीडितों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ग्रामीणों की कोई सुध नहीं लेत।
एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment