Translate

Saturday, August 18, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध रूप से बिक रहे डीजल पर मारा छापा कहा होगी कठौर कार्यवाही

फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी ने एक ढाबे पर छापा मारा जहां पर एक ढाबे पर अवैध रूप से डीजल का कारोबार किया जा रहा था। मौके पर दो नीले रंग के डीजल भरे प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर व एक हरे रंग की प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर कुल मात्रा लगभग 150 लीटर डीजल व 5 नीले रंग के खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, दो काले रंग की खाली कट्टी क्षमता 50 लीटर, 2 हरे रंग खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, एक हरे रंग की कटटी क्षमता 50 लीटर, दो लोहे की खाली केन क्षमता 20 लीटर लगभग, दो तेल नापने का कोनीकल नपना क्षमता 5 लीटर, एक टिन का कोनीकल नपना क्षमता 10 लीटर, टीन की दो बड़ी कुप्पी व एक छोटी कुप्पी, एक 50 लीटर का सफेद रंग प्लास्टिक खाली क्षमता लगभग 50 लीटर, एक प्लास्टिक की छोटी कुप्पी,  एक सफेद रंग की मोटी पाइप लंबाई लगभग 15 फीट प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक पतली पाइप लम्बाई 15 फीट हरे रंग की व एक रस्सी लम्बाई लगभग 20 फीट मिले। मौके पर सात मोटर साइकिले लोग छोडकर भाग गये वही मौके पर दो व्यक्ति भी मिले उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम संजय पुत्र श्री कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद बताया उसने अपने बयान में बताया कि जिला फिरोजाबाद के बाईपास पर स्थित ढाबा पर रहते हैं। सतीश पुत्र रणवीर निवासी नगला हंसी के कहने पर वह और संजय कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद रोड पर आने वाले तेल डीजल टैंकरों से तेल/डीजल निकाल कर संग्रहण करते हैं तथा उनको ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आज 16 अगस्त को वह लोग ढाबे पर डीजल बेचने के लिए तैयार बैठे थे तभी जिलाधिकारी फिरोजाबाद द्वारा छापा मारा गया तभी पकड़े गए तथा मौके से रणवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्यारेलाल फरार हो गए तथा दूसरे व्यक्ति सुशील कुमार पुत्र श्री श्यामवीर सिंह निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला फरार हो गए। बरामद उपरोक्त डीजल व सामान को मैंसर्स राजस्थान इंडियन ऑयल आगरा फिरोजाबाद की सुपुर्दगी में इस निर्देश के अनुसार दिया गया कि वह अपने पास सुरक्षित रखेंगे व सक्षम अधिकारी/माननीय न्यायालय के मांगे जाने पर उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जांच से यह स्पष्ट है कि रणवीर पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल, सतीश कुमार पुत्र रणबीर निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद द्वारा डीजल ऑयल की कालाबाजारी की जा रही है तथा अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है। अभियुक्तों का उक्त कृत्य उत्तर प्रदेश हाई स्पीड डीजल ऑयल एवं लाइट स्पीड डीजल ऑयल सम्भरण बनाए रखना है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: