Translate

Tuesday, August 14, 2018

गुरुनानक कान्वेंट में मनाया गया तीज उत्सव

बण्डा, शाहजहाँपुर।। सावन की उत्कर्ष बेला में उत्सवों का समागम होता ही रहता है, उन्हें और भी अनुपम व आकर्षक बनाने में तीज त्योहार का एक अलग ही स्थान रखता है । मनोहारी उत्सव हरियाली तीज की पावन अवसर पर विद्यालय गुरुनानक कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बन्डा में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नाना प्रकार की मनोहारी चित्र कार्यों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं का कौशल अद्भुत प्रदान कर रहा था । बालिकाओं के परिधान सज्जा के साथ-साथ क्रियात्मक कौशल सज्जा भी एक अलग ही प्रभाव डाल रही थी । प्रतिवादी बच्चों ने अपनी कार्यकुशलता रूपी प्रतिभा दिखाने में पूर्ण निष्ठा का परिचय दिया । बच्चों के कौशल को देखकर विद्यालय प्रबंधक बलविंदर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।  विद्यालय प्रधानाचार्य जूही शर्मा ने भी आशीर्वाद देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें श्वेता गुप्ता व नवकिरन दसवीं क्लास की छात्रा व आठवीं क्लास को छात्रा  हर्षिता गुप्ता ने अपना अद्भुत कौशल दिखा कर सभी का मन मोह लिया । इन छात्राओं से मुग्ध होकर विद्यालय परिवार की तरफ से इन्हें पुरुस्कृत भी किया गया । इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: