Translate

Monday, August 13, 2018

अनाथ बच्चो के साथ पिता की पुण्य तिथि मनाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किदवई नगर स्थित सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी भवन मे आर जी एकेडमी के प्रबन्धक अ भा पि व महासभा के महासचिव विजय चौरसिया ने अपने गोलोकवासी पिता रामगिरीश की पुण्य तिथी मनाई। इस मौके पर उन्होने बच्चो के लिए विशेष रूप से लाए उपहार वितरण किए । उन्होने कहा कि बच्चो के लिए मा और बाप ईश्वर का दिया हु वरदान ही है । ये बच्चे कल अपने जीवन मे क्या कुछ कर जाएंगे कुछ कहा नही जा सकता फिलहाल समाज और ऐसी संस्थाओ को चाहिए इनके उज्वल भविष्य को निकालने के लिए बराबर प्रयास करते रहे। मौके पर चौरसिया की माता श्रीमती चन्दा देवी,शु चि सो के चेयरमैन कमलकान्त, मनोज, अजय,ज्योति,जयकिशन, सोनू, सुरेश, आशू यादव आदि मौजूद थे।

No comments: