बण्डा, शाहजहाँपुर।। बण्डा ब्लाक के गांव पटनी में कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चा दबकर घायल हो गया । आज भी उत्तर प्रदेश में लोग कच्चे मकानों में रहकर अपनी गुजर बसर करते हैं । दूसरी तरफ सरकारें गरीबों को आवास दिलाने का काम कर रही है । फिर भी गरीबों को आवास मिलना मुश्किल पड़ रहा है । सरकारें तमाम योजनाएं चला रही हैं फिर भी कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के आवास नहीं बन पा रहे हैं । आज करीब 2:30 बजे अवधेश का बेटा करन नल पर पानी भर रहा था अचानक दीवार गिर गई और वह उसके नीचे दब गया । घायल देखकर उसे किसी तरह सीएचसी बंडा लाया गया । अबदेश ने बताया मेरे छ:बालक हैं यह मेरा लड़का सबसे बड़े लड़के से छोटा लड़का था अवधेश मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसे सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की योजना का लाभ नहीं दिया गया ।
बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment