Translate

Tuesday, February 18, 2020

पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई


महराजगंज, रायबरेली।।  विगत 2 दिन पूर्व घर में घुसकर  मारने पीटने गाली गलौज करने व जान से मारने के मामले में शिवगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार व न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी को जाकर मुकदमा पंजीकृत करने के कड़े निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में वादिनी चंद्र रानी पत्नी राम अवध निवासी ग्राम दरियावगंज मजरे रीवां ने कहा है कि दिनांक 16 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे अपने घर पर अंदर बैठी थी तभी गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी मनोज कुमार पुत्र राम मिलन,रामजीत पुत्र राम मिलन, मोहिनी पुत्री राम मिलन, शिव देवी पत्नी राम मिलन एक राय होकर मेरे घर के अंदर घुस आए। और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसमें मेरा बायां हाथ टूट गया और मेरी बेटी ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दूरभाष पर दी मौका मुआयना करने के बाद 112 पुलिस ने थाने बुलाया और शिवगढ़ पुलिस द्वारा मेरी एक भी न सुनी गई और ना ही कोई कार्रवाई हुई। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: