Translate

Tuesday, August 14, 2018

रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

रायबरेलीl पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रायबरेली के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्ति की तलाशी वाछिंत अपराधी दविश के जरिये वारण्टी सुपर मार्किट में मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति होण्डा सिटी गाडी नं. युपी 72 ए 3684 में एचडीएफसी बैंक व एक्सीस बैंक के पास खडी करके बैठे थे तथा बार-बार गाड़ी से उतर कर दोनो बैंकों के एटीएम में जा व पुनः वापस आ रहे थे उनकी गतिवधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। यह वह व्यक्ति हो सकते है जो एटीएम मषीनों मे हेरा -फेरी व धोखाधड़ी करके जो लोग एटीएम से पैसा निकालने आते है उनका एटीएम बदल लेते है। मुखबरी खास की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर और घेरकर कर गाडी में बैठे तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया व जमा तलाषी में 5650 रूपये व तीन मोबाइल फोन 1 सेमसंग 2 आईटेल 3 विवों व सात एटीएम कार्ड व दो डीएल व एक आधार कार्ड के साथ बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम तीनो व्यक्ति आये दिन घूम-फिरकर रायबरेली, प्रतापगढ़ व उसके आस -पास के जनपद व मध्यप्रदेश में जाकर आये दिन ग्राहकों के पासवर्ड को ट्रान्जिक्षन के समय नजदीक खड़े होकर गिरोह बनाकर देख लेते है तथा उक्त कार्ड हेरा फेरी से प्राप्त कर धनराशि का आहरण की लेते है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अषोक कुमार सोनकर पुत्र हरीलाल सोनकर निवासी अलवपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद रायबरेली, महेश सोनकर पुत्र वंसीलाल सोनकर निवासी पूरे अलीनकी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, संजय कुमार पुत्र मेवालाल निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ तथा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अषोक कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली, स्वाट प्रभारी राकेश कुमार सिंह मय स्वाट टीम रायबरेली, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर रायबरेली, उपनिरीक्षक नारायण कुमार कुशवाह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक हरिषरण सिंह चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर आदि पुलिस टीम मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: