Translate

Monday, August 13, 2018

डिवाइन मे छात्राओं और अध्यापिकाओं ने मनाया तीज उत्सव


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर। डिवाइन पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने तीज उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने मिलकर तीज के महत्व के साथ-साथ मेंहदी प्रतियोगिता एवं लोकगीत एवं लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये। तीज उत्सव के ऊपर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की निदेशक श्रीमती सुनैनी गुप्ता ने कहा कि तीज का त्यौहार भारत के कोने-कोने में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। सावन का आगमन ही इस त्यौहार के आने की आहट सुनाने लगता है समस्त सृष्टि सावन के अदभूत सौंदर्य में भीगी हुई सी नजर आती है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज के रुप में मनाया जाता है। यह हरियाली तीज के नाम से भी जानी जाती है। यह त्यौहार मुख्य रूप से स्त्रियों का त्यौहार माना जाता है। हाथों में रचि मेंहंदी की तरह ही प्रकृति पर भी हरियाली की चादर सी बिछ जाती इस न्यनाभिराम सौंदर्य को देखकर मन में स्वतः ही मधुर झनकार सी बजने लगती है और हृदय पुलकित होकर नाच उठता है, इस अवसर पर स्त्रियाँ गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और नाचती हैं। इस समय वर्षा ऋतु की बौछारें प्रक्रति को पूर्ण रूप से भिगो देती हैं। इस समय वर्ष अपने चरम पर होती है प्रकृति में हर तरफ हरियाली की चादर सी बिछी होती है और शायद इसी कारण से इस त्यौहार को हरियाली तीज कहा जाता है। सावन की तीज में महिलाएं व्रत रखती हैं इस समय प्रकृति की इस छटा को देखकर मन पुलकित हो जाता है जगह-जगह झूले पड़ते हैं और स्त्रियों के समूह गीत गा-गाकर झूला झूलते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या सलोनी गोगिया तीज उत्सव में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को उपहार एवं मिष्ठान भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती रंजूमधुवाला ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया। तीज उत्सव में कुमुद, वैशाली, कहकशा, प्रिया, शिवम, सुनीता, अमनप्रीत, सवा, सुधीर, महिमा, प्रियंका, दीपिका, अंकिता, मोनी, निशा, स्मृति, इंदु मैम आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: