Translate

Monday, August 20, 2018

विद्युत व्यवस्था की आंख मिचोली से जनता परेशान

लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी के क्षेत्रवासियों ने विद्युत व्यवस्था पर उठाए सवाल बताते चलें भयंकर गर्मी कई दिनों से पड़ रही है जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो रहा है परंतु बिजली विभाग की डामा डोल व्यवस्था के चलते कनेक्शन धारियों पर्याप्त  बिजली नही मिल पा रही है जिससे काफी समस्यएं उत्पन्न हो रही है इस समस्या को देख कर एैसा लगता है की सरकार के हर घर रोशन दाबे जिम्मेदार लगा रहे है पलीता ग्रामीणो की माने तो सरकार के 18घंटे बिजली उपलब्ध करने का बादा खोखला साबित हो रहा है। इस समस्या के सम्बन्धित ग्रामीणो कई बार एस डी ओ मोहम्मदी को सुचित भी कराया परन्तु कोई सुधार होता नजर नही आया है। बिजली न होने पर मजबूरन लोग आपना गॉव घर छोड कर पेडो़ की छाव मे बैठते है। क्या कनेक्सन धारियों ने इसलिए बिजली कनेक्सन करवाया था की वो पडो और तालाबो के पास सोये। क्या जिम्मेदार जनता के साथ-साथ जनता की हम दर्द सरकार को भी गुमरह कर रहे है। य सरकार ही है डामा डोल

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: