Translate

Wednesday, August 29, 2018

हरियाणवी अलबम शूट पटियाला की शूटिंग सम्पन्न

ब्यूरो समाचार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
अलीगढ़।। हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा अलीगढ की अलग.अलग लोकेशन पर हरियाणवी अलबम शूट पटियाला का फिल्मांकन किया गया । अभिनेत्री जिया कोर के दमदार अभिनय से सजी इस अलबम में मानू चैधरी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ,युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार, तेज वर्मा, रवि चैधरी, विपिन चैधरी, कपिल यादव, रवि कुमार ,वीडियो, मोहित जाट अजय चैधरी आदि नजर आयेंगे। एक्टर मानू चैधरी के सफल निर्देशन में बनी यह अलबम जल्द फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी सोनोटेक कैसेट व मैना कैसेट के माध्यम से रिलीज किया जायेगा । अलबम के सिंगर हैं राहुल व अंकित, प्रोड्यूसर हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप के सदस्य, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी आगरा ने संभाली है। गौरतलब है कि हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप ने अब तक तमाम अलबमों व शॉर्ट फिल्मों का सफल निर्माण किया है और हमेशा नये चेहरों को प्राथमिकता दी जाती रही है। इसबार भी आगरा, इलाहाबाद, हापुड सहित देशभर से नये चेहरों को फिल्म जगत में अलबम के माध्यम से उतारा गया है।

No comments: