कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपने परिवार से बिछड़े ब्यक्ति के लिए कितना दःखद होता है यह तो बिछड़ने वाला ही बता सकता है। कानपुर शहर के फेथपुल गंज मे रहने वाले विनोद कुमार का तेरह वर्षीय पुत्र अश अचानक सेन्ट्रल स्टेशन पहुच गया। और एक ट्रेन मे चढने लगा। इसी वक्त स्टेशन के आउट रिच मे सक्रीय चाइल्ड लाइन की कार्यकर्ता अमिता तिवारी की नजर उस पर पड गयी। फिर क्या था उसे समझा बुझा पुलिस से सहायता ले बच्चे के परिवार को सूचना दी गयी। चाइल्ड लाइन के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने बताया उसके परिजनों को ढूंढने मे काफी दिक्कत हुई। बाद पता चला किसी बात से नाराज हो वह घर से निकला था। फिलहाल बच्चा अपने परिवार मे पहुच गया है श्री तिवारी ने आक्रास टाइम्स को पत्र द्वारा अवगत कराया।
Translate
Tuesday, August 14, 2018
गूंगे बहरे अश को उसकी माँ से मिलवाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment