Translate

Saturday, August 18, 2018

विधायक ने शहीद को नमन करने के साथ परिवार को किया सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणपुर के पूर्व विधायक सतीश निगम ने बुधवार को आवास विकास तीन पहुंचकर कैंडल जलाकर शहीद संदीप चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को अंग वस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। देश की सुरक्षा के लिए कारगिल में जान न्यौछावर करने वाले शहीद संदीप चौहान के पुत्र अभिषेक चौहान और पत्नी किरण चौहान को श्रद्घासुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि कहा कि सभी युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश हित में काम करना चाहिए। शहीद संदीप चौहान ड्यूटी के दौरान  घुसपैठियों से हुई मुठभेंड़ में शहीद हो गए थे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीद संदीप चौहान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर जनसेवक अरविंद त्रिपाठी, सुशिल दुबे, राम मोहन गौड़, मनीष निगम, विनोद शुक्ला, कमरूदीन, बेचन सिंह, शिवनाथ यादव, शीलू शुक्ला, किरन शुक्ला, गोपाल शर्मा, आनंद शर्मा, राजू यादव आदि उपस्थित थे।

No comments: