शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। विगत 20 अगस्त, 2018 को जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी के द्वारा दिए गये निर्देषों के क्रम में गाँधी भवन सभागार में डब्ल्यू0आई0पी0एस0 साप्ताहिक आयरन फोलिस एसिड सप्लीमेन्टेशन कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्राथमिक जूनियर विद्यालय के 350 शिक्षकों, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 शैलेन्द्र आर्य ने की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र (यूनिसेफ) यू0पी0टी0एस0यू0 की जिला समन्वयक श्रीमती ईशानी रावत एवं राज्य पोषण मिशन की मण्डलीय अधिकारी श्रीमती अनीता उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिस एसिड गोली के लाभ, पंजिकाओं को भरने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। समस्त प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय में विक्स/निजी रजिस्टर एवं नीली आयरन गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र द्वारा कुपोषित मुक्त गाँव तथा सुपोषण स्वास्थ्य मेला के विषय में विधिवत् विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
No comments:
Post a Comment