Translate

Wednesday, August 22, 2018

बन्डा पुलिस ने मोबाइल व सोलर पैनल चोर गिरोह को पकड़ भेजा जेल

बंडा,शाहजहाँपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 03: 30 बजे बृजपाल नगर कालोनी निवासी श्यामचरण के घर से चोरों ने सोलर प्लेट व एक मोबाइल चोरी कर लिया । चोरों को चोरी करते हुए प्रभाकर पुत्र श्यामाचरण ने देख लिया । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जानकारी होने पर दरोगा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके प्रभाकर के शक के आधार पर पुलिस ने राजू उर्फ़ रहिला निवासी ग्राम पसियापुर थाना बन्डा को गिरफ्तार किया गया । राजू की निशानदेही पर उसके अन्य पांच साथियों सुमित पुत्र सुन्दर , शिवकुमार पुत्र कालिका प्रसाद  निवासीगण पसियापुर, अशोक पुत्र विशाल, भूरे पुत्र विशाल निवासीगण ब्लाक रोड बंडा व शकील पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला गायत्री नगर कालोनी थाना बन्डा को हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान चोरों ने ग्राम उमरापुर थाना बन्डा निवासी तेजबहादुर पुत्र पित्तर सिंह के यहां से एक सोलर प्लेट व जिओ कम्पनी का मोबाइल फ़ोन की चोरी भी कबूल की है। चोरी में पुलिस ने चार सोलर प्लेट व दो मोबाइल बरामद किये हैं । पुलिस ने सभी अभ्युक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दरोगा राजेश बाबू मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम में दरोगा योगेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, बंटी कुमार, अंकित कुमार व उदयवीर सिंह आदि का सहयोग रहा ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: