Translate

Tuesday, August 21, 2018

चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना आपूर्ति में बरती गयी अनियमितताओं से सम्बन्धित प्राप्त षिकायतों की जाँच जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित जाँच दल से करायी गयी। जाँचदल की जाँच आख्या एवं विभागीय कार्मिकों को निर्गत नोटिस के प्राप्त उत्तर के सम्यक अनुषीलन उपरान्त यह तथ्य प्रकाष में आया है कि 69 कृषकों पर कर्जा न होते हुए भी 110 कर्जे की पर्चियों पर मवाना चीनी मिल के गेट पर गन्ने की तौल करायी गयी है। चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज था, जिसे नजर अंदाज करके फर्जी पर्चियों को पुराने लोन में तौला गया। मवाना चीनी मिल द्वारा बिना उच्च स्तर के संज्ञान में लाये बिना समिति इण्डेन्ट के उक्त जारी पर्चियों को कम्प्यूटर में दर्ज किया गया और प्रकरण संज्ञान में आने पर कम्प्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया गया। पर्ची निर्गमन में बरती गयी उपर्युक्त अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुए श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उ0प्र0 द्वारा चीनी मिल के विरूद्ध विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने से पूर्व चीनी मिल का पक्ष सुनने हेतु नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में उत्तर माना गया है।

No comments: