फिरोजाबाद।। सामाजिक संस्था चिराग सोसायटी एवं स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति के सहयोग से जनआधार कल्याण समिति ने बुधवार की शाम 15 अगस्त को कार्यक्रम श्रद्धान्जली का आयोजन किया। भारत वर्ष के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के निकट स्थित शहीद स्मारक, सिविल लाइन में अमर जवान ज्योति पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम में बारिश की भी परवाह न करते हुए निर्धारित समय से पहुंचकर वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी तस्वीरों के समक्ष दीपक जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम श्रद्धान्जली में मुख्य रूप से जफ़र आलम (सदस्य) बाल कल्याण समिति, दीपक तिरंगा (सचिव) स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति, प्रोफेसर पी.पी. यादव (शिकोहाबाद), राजीव अग्रवाल (पूजा डिटर्जेंट), नीरज मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना मटसेना), प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव) जनआधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, यासीन अब्बास (सदस्य) चाइल्ड लाइन, अंकित वर्मा (योगाचार्य) सहित विजय वर्मा, राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अंकित वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धान्जली अर्पित की।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment